शानदार शायरी हिंदी । Best shayari in Hindi
|
New Hindi Shayari , Love Shayari, Sad Shayari, Latest |
Love Shayariyan Provides New Hindi Shayari , Love Shayari, Sad Shayari, Latest Shayari Status, Wishes, Messages, Quotes in Hindi शानदार शायरी हिंदी
|
शानदार शायरी हिंदी । Best shayari in Hindi |
हम तुम्हारी बेवफाई का मंजर देखेगें,
तुमने दिल मे उतारा वो खंजर देखेगे,
वो तुम कहते थे की सब झुठ हैं,जाओ
तो सही ,सच्च झूठ अपने अंदर देखेगे।
जब हँस कर कह दूं की ठीक हूं मैं ,
तो समझ जाना रोने के बहुत क़रीब हूँ मैं...!!😐😐
सांसो मे रहकर तुम हमारी तुम महमान बन गये...
दिल में बसकर हमारी मुस्कान बन गये...
लोग नजदीक आकर हमारे ना बन सके...
और आप दूर रहकर भी हमारी जान बन गये...
✍✍
|
शानदार शायरी हिंदी । Best shayari in Hindi |
मिरे गुनाह ज़ियादा हैं या तिरी रहमत
करीम तू ही बता दे हिसाब कर के मुझे
वो माहताब अभी बाम पर नहीं आया
मिरी दुआओं में शायद असर नहीं आया
बहुत अजीब है यारों बुलंदियों का तिलिस्म
जो एक बार गया लौट कर नहीं आया
ये काएनात की वुसअत खुली नहीं मुझ पर
मैं अपनी ज़ात से जब तक गुज़र नहीं आया
बहुत दिनों से है बे-शक्ल सी मेरी मिट्टी
बहुत दिनों से कोई कूज़ा-गर नहीं आया
बस एक लम्हे को बे-पैराहन उसे देखा
फिर इस के बाद मुझे कुछ नज़र नहीं आया
हम अब भी दश्त में ख़ेमा लगाए बैठे हैं
हमारे हिस्से में अपना ही घर नहीं आया
ज़मीन बाँझ न हो जाए कुछ कहो 'kathikuwar'
सुख़न की शाख़ पे कब से समर नहीं आया
शानदार शायरी हिंदी । Best shayari in Hindi
|
शानदार शायरी हिंदी । Best shayari in Hindi |
परिन्दे को बाहों में बिखर जाने दो...
अपनी खुशनुमा सांसों से महक जाने दो...
दिल मचलता है और सांस थम सी जाती है...
अब तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो...
✍✍
|
शानदार शायरी हिंदी । Best shayari in Hindi |
जब मेरे दर्दों को सुनकर तुम्हारे मुंह से
वाह निकलेगी
मेरे दिल में जोर से खाली होगी, और
आह निकलेगी
हमें पता है वो एक ना एक दिन,रूठकर
जाएंगे जरूर
तलवार है वो,कभी ना कभी तो, बयान
से निकलेगी
खूबियां कभी कोई कहा गिनाता है,
किसी की यार
बस कमियां मेरी भी वो,अपनी डायरी में
लिख लेगी
रात हो गई है और में बस अंधेरे के
इंतजार में हूं
नजर गड़ाए हूं मैं,कभी तो ये मोमबत्ती
पिघलेगी
इंतज़ार सिर्फ़ अंधेरे का ही नहीं,अपनी
मौत का भी है kathi kuwar
जैसे ही मोमबत्ती पिगलेगी,वैसे ही मेरी
जान निकलेगी
|
शानदार शायरी हिंदी । Best shayari in Hindi |
धड़का तो था दिल एक बार__
जाने उनसे मिलने की
घबराहट थी...
या उनके, मेरे दिल में आने की
आहट थी...
तुम क्या जानो, उस दरिया पर क्या गुज़री,
तुमने तो बस पानी भरना छोड़ दिया ||
|
शानदार शायरी हिंदी । Best shayari in Hindi |
घर मे मेरे झरोखे बहुत है
रिश्तों में मेरे धोखे बहुत है
बात बने जो मिलों हमे रातों में
दिन में हम सोते बहुत है
जिक्र हुआ तेरा मुस्कुराये थे हम
अकेले में हम रोते बहुत है
गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।🙂
|
शानदार शायरी हिंदी । Best shayari in Hindi |
हम शायरों के मसले कुछ ओर है
पास तो बैठो मैं कहता कुछ नही😊
हुई न ख़त्म तेरी रहगुज़ार क्या करते
तेरे हिसार से ख़ुद को फ़रार क्या करते
सफ़ीना ग़र्क़ ही करना पड़ा हमें आख़िर
तिरे बग़ैर समुंदर को पार क्या करते
बस एक सुकूत ही जिस का जवाब होना था
वही सवाल मियाँ बार बार क्या करते
फिर इस के बाद मनाया न जश्न ख़ुश्बू का
लहू में डूबी थी फ़स्ल-ए-बहार क्या करते
नज़र की ज़द में नए फूल आ गए 'kathikuwar'
गई रुतों का भला इंतिज़ार क्या करते
शानदार शायरी हिंदी । Best shayari in Hindi
|
शानदार शायरी हिंदी । Best shayari in Hindi |
जब प्यार किसी से होता है
हर दर्द दवा बन जाता है,
क्या चीज मुहब्बत होती है
एक शख्स खुदा बन जाता है,
ये लब चाहे खामोश रहें
आँखों से पता चल जाता है,
कोई लाख छुपा ले इश्क मगर
दुनिया को पता चल जाता है,
जब इश्क का जादू चलता है
सेहरा में फूल खिल जाता है,
जब कोई दिवाना मचलता है,
तब ताजमहल बन जाता है.
💖
|
शानदार शायरी हिंदी । Best shayari in Hindi |
तुम भी कब्र पर मेरी, आना फिर
मोहब्बत के किस्से, सुनाना फिर
हमें छोड़कर ना कहीं जाना फिर
दूर से देखकर ही मुस्कुराना फिर
या आंगन में कहीं दफनाना फिर
अपने सीने से हमें, लगाना फिर
ना मेरा दिल कभी, जलाना फिर
|
शानदार शायरी हिंदी । Best shayari in Hindi |
मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा
दीवारों से टकराओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा
हर बात गवारा कर लोगे मन्नत भी उतार कर लोगे
तावीज़ें भी बँधवाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा
😍
|
शानदार शायरी हिंदी । Best shayari in Hindi |
मेरी साँसों पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा हैं.
बस वो मुस्कुराहट ही कही खो गई है,
बाकी तो मै भी बहुत खुश हू आजकल |||🙂
🙂
|
शानदार शायरी हिंदी । Best shayari in Hindi |
मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तां ही काफी है,
तीर-ए-तलवार की तुझे क्या जरूरत,
कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है।
😍
|
शानदार शायरी हिंदी । Best shayari in Hindi |
शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें गहराई से निभाइये..*
*"लाजवाब मोती" कभी किनारों पे नही मिलते🙂
|
शानदार शायरी हिंदी । Best shayari in Hindi |
जो भी दुख याद न था याद आया;
आज क्या जानिए क्या याद आया;
याद आया था बिछड़ना तेरा;
फिर नहीं याद कि क्या याद आया;
हाथ उठाए था कि दिल बैठ गया;
जाने क्या वक़्त-ए-दुआ याद आया;
जिस तरह धुंध में लिपटे हुए फूल;
इक इक नक़्श तेरा याद आया;
ये मोहब्बत भी है क्या रोग
जिसको भूले वो सदा याद आया।
टिप्पणियाँ