इन चुटकुलों को पढ़ते ही नहीं रोक पाएंगे आपनी हंसी, पढ़े कुछ मजेदार जोक्स
Published by Kathi kuwar
30/3/22
Sanskrit Teacher –
What is the meaning of
‘तमसो मा ज्योर्तिगमय’🤔
Student Said –“तू सो जा 👩 माँ,मैं ज्योति 👧 के घर जा रहा हुँ ।”😜😂😂
सन्ता (अपनी मम्मी से) – माँ खुशखबरी है,
हम दो से तीन हो गये हैं…🤪
माँ – बधाई हो बेटा, क्या हुआ है
बेटा 👶 या 👧 बेटी ?🤷♀️
सन्ता – ना #बेटा, और ना #बेटी,
मैने दुसरी शादी कर ली है ।😜😂😂
12 साल बाद वो जेल से छूटामैले कुचैले कपड़ों में बहुत थकाहुआ घर पहुंचा. घर पहुंचते हीबीबी चिल्लाई:कहां घूम रहे थे इतनी देर?आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही होगई थी ना?वो आदमी वापस जेल चला गया.
चेला – बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
चेला – दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा – यात्रा योग बन रहा
चेला – पेट पर भी खुजलाहट
है।
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी
चेला – गर्दन पर भी खुजलाहट है।
बाबा – दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है
😝😝🤣🤣🤣🤣
पत्नी: ‘पहले मेरा फिगर पेप्सी कीबोतल की तरह था…’पति: ‘वो तो अभी भी है…’पत्नी खुश होकर: ‘सच…’पतिछ ‘हां,पहले 300 ML की थीं…अब 2 Litre की है…!!!’
“मां अपने तोतले बेटे से बोली: बेटा
आज हम जहां लड़की देखने जा रहे हैं,
तुम वहां बोलना मत, वरना ये लोग भी
मना कर देंगे।
बेटाः थीत है।
लड़की वालों के घर जब लड़की चाय
लेकर आई तो लड़का चाय पीते ही बोला,
“दलम है दलम है।
लड़की तुरंत बोली, ओए फूत माल
फूत माल!
😂😂😂🤣🤣🤣
रमेश (नौकर से) – जरा देख तोबाहर सूरज निकला या नहीं?नौकर – बाहर तो अंधेरा है.संता – अरे! टॉर्च जलाकर देखले कामचोर.
बंता wife को English सिखा रहा था।
दोपहर में Wife बोली,😜😜 “Dinner लो जी”.😜😜
बंता – जाहिल औरत ये Dinner नही Lunch है..”
Wife – जाहिल तू, तेरा सारा
ख़ानदान करमफूटे…ये रात का
बचा हुआ खाना है… दिमाग मत
दौड़ा, रोटी चरले।
😝😝🤣🤣🤣
पत्नी – सुनो, आजकल चोरियां बहुतहोने लगी हैं. धोबी ने हमारे दो तौलियाचुरा लिए हैं.पति – कौन से तौलिये?पत्नी – अरे! वही जो हम मनाली केहोटल से उठाकर लाए थे.
शिष्य – गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं
जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो,
पति को समझती हो
कभी झगड़ा नहीं करती हो ?
गुरूजी – उसे मन का वहम कहते हैं
बेटा.. मन का वहम !… 😄😂
सास: जमाई राजाअगले जन्म में आप क्या बनोगे?जमाई: सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनूंगा.सास: छिपकली क्यूं?जमाई: क्योंकि मेरी बीवी छिपकली से बहुतडरती है.
पत्नी: उठो सुबह हो गई,
पति: आंख नही खुल रही है, ऐसा
कुछ बोलो कि नीद गायब हो जाए।
.
पत्नी: रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है।
अब बेचारे पति को 3 दिन से नीद नही आ रही है।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
टिप्पणियाँ