हिंदी शायरी । Hindi shayari
Best romantic and love shayari in Hindi language हिंदी शायरी । Hindi shayari
Best Hindi shayari status and Love quotes in Hindi language me Hindi Kavita and poetry by Kathi kuwar
हिंदी शायरी । Hindi shayari
|
Best romantic and love shayari in Hindi language हिंदी शायरी । Hindi shayari |
पन्नों पर एक कातिल, दीवानी लिखी जाए
फिर दिन बेवफा रात, सुहानी लिखी जाए
उसमे बस बेवफ़ाओं के, ज़ुल्मो सितम हो
इतिहास में कोई ऐसी,कहानी लिखी जाए
मैं करता रहूं वफा, वो करती रहे बेवफाई
मेरी उससे दुश्मनी, खानदानी लिखी जाए
यूं ही सिलसिला चलता रहे, मोहब्बत का
आया हो बुढ़ापा और,जवानी लिखी जाए
यहां पे कुछ ऐसे हो जाए,उसूल जमाने के
ईमानदारी तो हो,पर बेईमानी लिखी जाए
वो बराबर मारते रहे खंजर,पीठ पर हमारे
वो करे मन की,और मनमानी लिखी जाए
हम बोहुत हैरान हैं उनके,चेहरे को देखकर
हम जितने हैं उतनी ही,हैरानी लिखी जाए
बच्चों की तरह कर रहे हैं,ज़िद मोहब्बत की
लास्ट बनने पर हमारी शैतानी लिखी जाए
हिंदी शायरी । Hindi shayari
✨
सीखी है उसने मोहब्बत मुझ से
जिससे भी करेगी, कमाल करेगी
✨
यहाँ हर कोई रखता है ख़बर ग़ैरों के गुनाहों की,*
*अजब फितरत हैं, कोई आइना नहीं रखता।🙂
दे इजाजत कि रूह बनके,
तेरे जिस्म मे ढल जाऊँ,
दे इजाजत कि तेरे सीने में,
दिल बन के धड़क जाऊँ,
तेरी सांस महके मेरे "इश्क" के इत्र से,
मै मैं ना रहूँ मुझ में यूँ तुझ में
समा जाऊँ।
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है।🙂
सारा ज़माना जब खिलाफ बोलता हैं
तो समझ ले के तू साफ़ बोलता हैं
जो लोग बहुत ख़ामोश रहा करते हैं
ज़माने में उनका हूनर बोलता हैं
दफन कर दो इसे तुम चाहे कितना
ज़मीं से निकल के इंसाफ बोलता हैं
मेरा कोई हुनर शामिल नहीं इसमें
बस लहजे में मेरा संस्कार बोलता हैं
लाख कोशिश करें हम दूरी मिटाने की
चेहरों से मगर मतभेद बोलता हैं
नई है पीढ़ी मुरव्वत से नहीं वाक़िफ़
बेटा अब तो बाप से साफ़ बोलता हैं
बुरे वक़्त में तूने मदद की हो जिसकी
अक्सर वही तेरे खिलाफ बोलता हैं
मधु सी उसकी मुस्कान थी,
पर ना जाने उसे किसकी तलाश थी,
वो थी मेरी,
पर वो किसी और के पास थी!!
मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला,
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला।🙂
घुटन सी होने लगी उस के पास जाते हुए
मैं ख़ुद से रूठ गया हूँ उसे मनाते हुए
ये ज़ख़्म ज़ख़्म मनाज़िर लहू लहू चेहरे
कहाँ चले गए वो लोग हँसते गाते हुए
न जाने ख़त्म हुई कब हमारी आज़ादी
तअल्लुक़ात की पाबंदियाँ निभाते हुए
है अब भी बिस्तर-ए-जाँ पर तिरे बदन की शिकन
मैं ख़ुद ही मिटने लगा हूँ उसे मिटाते हुए
तुम्हारे आने की उम्मीद बर नहीं आती
मैं राख होने लगा हूँ दिए जलाते हुए
बस इतना चाहिए तुझसे
ऐ ज़िन्दगी,
की जमीं पे बैठु तो लोग उसे बड़प्पन
कहे, औकात नहीं।
जब भी उसकी गली में भ्रमण होता है,
उसके द्वार पर आत्मसमर्पण होता है,
किस किस से तुम दोष छुपाओगे अपने
प्रिये अपना मन भी दर्पण होता है
मुझे आज किस्सा बना दिया.. उन्होंने ने भी..!!
जो कल तक.. मुझे अपना हिस्सा बताया करते थे..❤️
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की, जीवन के सभी अंधकार मिटा देती हैं।
💥💥💥💥💥💥💥💥
हिंदी शायरी । Hindi shayari
खास थे तभी तुमसे लड़ते थे...
गैरों की तरफ तो हम नजर
उठाकर भी नहीं देखते हैं...
|
Best romantic and love shayari in Hindi language हिंदी शायरी । Hindi shayari |
"ना जाने किस कालेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने,
.
की मुझसे किये सारे वादे फर्जी निकले !!"
हमे जो नहीं करना था,वही करने लगे
गुनाह से दूर होकर, गुनाह करने लगे
सुख रहा था आंख में, प्यासा दरिया
नाम उसके, आव ए तल्ख करने लगे
वो हमको सीखते थे,रूहानी मोहब्बत
खुद उनके ज़िस्म,मनमानी करने लगे
कैसे कहे की तुमसे,बेहतर तजुरवा है
बेवफा जैसी खुद, कहानी करने लगे
कभी भी बया ना हुए,सारे दर्द हमसे
हम ज़ख्मों से भी बेईमानी,करने लगे
ऐ कलम मत लिख दिल के
जख्मों से शाही भरकर
मरहम कोई लगाएगा नहीं
वाह-वाह करेंगे अल्फाज पढ़कर
शोर करूँगा और न कुछ भी बोलूँगा
ख़ामोशी से अपना रोना रो लूँगा
सारी उम्र इसी ख़्वाहिश में गुज़री है
दस्तक होगी और दरवाज़ा खोलूँगा
तन्हाई में ख़ुद से बातें करनी हैं
मेरे मुँह में जो आएगा बोलूँगा
रात बहुत है तुम चाहो तो सो जाओ
मेरा क्या है मैं दिन में भी सो लूँगा
तुम को दिल की बात बतानी है लेकिन
आँखें बंद करो तो मुट्ठी खोलूँगा
हम तुम्हारी बेवफाई का मंजर देखेगें,
तुमने दिल मे उतारा वो खंजर देखेगे,
वो तुम कहते थे की सब झुठ हैं,जाओ
तो सही ,सच्च झूठ अपने अंदर देखेगे।
हिंदी शायरी । Hindi shayari
Thanks for visit 🙏 please subscribe your blog
टिप्पणियाँ