❤️😘 Love Shayari Hindi Sayari
Best Hindi shayari status by Kathi kuwar
Love quotes and Hindi language shayari,
 |
❤️😘 Love Shayari Hindi Sayari |
काश मेरी फिर वही पुरानी, रात आ जाए
वो मोहब्बत वाली लबों पे, बात आ जाए
अब तो हम,खुदको भी नहीं पहचान पाते
तुम कोशिश करो, तो कुछ याद आ जाए
अक्सर, घुटनों पर गिर जाती है मोहब्बत
जो इश्क़ के बीच में अगर,जात आ जाए
मोहब्बत साथ में थी, तो सर झुका लिया
अकेले में हो जिसकी औकात, आ जाए
यारो उस वक्त उठाना, तुम मेरा ज़नाज़ा
जब उसके दरवाज़े पर, बारात आ जाए
उसकी अदालत में,कोई तो मेरे जैसा हो
हो कर कोई बे गुनाह,गिरफ़्तार आ जाए
एसी क़ातिल है, उसके आंखों की चमक
वो जो पत्थर को देखे, तो दरार आ जाए
बुलाया है हमे,खत्म रिश्ता करने ले लिए
हम दुआ कर रहे है, हमे बुखार आ जाए
अपना सर भी, शोक से झुका लेंगे भैरव
सामने उसका घर,या कोई मज़ार आ जाए
❤️😘 Love Shayari Hindi Sayari
 |
❤️😘 Love Shayari Hindi Sayari |
ये किस तरह का ताल्लुक है आपका मेरे साथ
मुझे ही छोड़ के जाने का मशवरा मेरे साथ
यही कहीं हमें रस्तों ने बद्दुआ दी थी
मगर मैं भुल गया और कौन था मेरे साथ
वो झांकता नहीं खिड़की से दिन निकलता है
तुझे यकीन नहीं आ रहा तो आ मेरे साथ
तेरे होंठो से गर इक काम लेना हो,
तेरे होंठो से हम बस इक दुआ लेंगे।
मुझसे जुदा हुए तो
बरसों हो गये हैं,
घडी अब तक पहनते हो,
किसका इंतज़ार रहता हैं।
चुन-चुन कर शब्द नए किस्से हर
बार लिखुँ
तेरी आँखों मे ही मैं अपना सारा
संसार लिखुँ
मैं विरह की वेदना या मिलन की
झँकार लिखुँ
तू ही बता थोड़े शब्दों मे कैसे सारा
प्यार लिखुँ
🥀
थोड़ी पागल सी थोड़ी ज्यादा हीं समझदार
बे- सबअब हसती है वो खुद से ही वफादार
टुटे रिश्ते है कुछ उसके उनमें ही खोई रहती
रिश्तोंकी अहमियत जानती उमदा सलाहगार
अदब, तहज़ीब और सादगी ऐसी है रिवायती
उसकी असली मिलकियत है उसका किरदार
शिकायतें करना उसे शायद पता ही नहीं है
चुप चाप सहती ,अब बनीं खुद कि गुनाहगार
बस हो जाये उसकी हर दिल-ए-ख्वाहिश पूरी
मिल जाए मेरी दोस्त को दुनिया भर का प्यार
अपनी यादें अपनी बातें लेकर जाना भूल गये;
जाने वाले जल्दी में मिलकर जाना भूल गये;
मुड़-मुड़ कर देखा था जाते वक़्त रास्ते में उन्होंने;
जैसे कुछ जरुरी था, जो वो हमें बताना भूल गये;
वक़्त-ए-रुखसत भी रो रहा था हमारी बेबसी पर;
उनके आंसू तो वहीं रह गये, वो बाहर ही आना भूल गये।
🖤
 |
❤️😘 Love Shayari Hindi Sayari |
झूठी खुमारी क्यों करना यारो।
जुबां खारी क्यों करना यारो।।
अपनो के बीच में भी शातिर-
कलाकारी क्यों करना यारो।
एक सफ़र है,एक ही मंज़िल-
मारा मारी क्यों करना यारो।
याद कर एक काले दिन को-
रात कारी क्यों करना यारो।
रख के बोझ हल्के लोगों का-
दिल भारी क्यों करना यारो।
जिससे बिगड़ जाये ये अमन-
बयां जारी क्यों करना यारो।
ज़रूरी है कुछ छुपाना ‘शिवम्’-
बात सारी क्यों करना यारो।
══════❥❥══════
टिप्पणियाँ