सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Just shared

બેસ્ટ પ્રેમ ની ગુજરાતી શાયરી / best prem ni gujrati shayari

બેસ્ટ પ્રેમ ની ગુજરાતી શાયરી / best prem ni gujrati shayari સ્વપ્નને કહેજો પગરખાં વાપરે, અહીં તો પાંપણોનો માર્ગ પણ પથરાળો છે !! Tell the dream uses shoes, Here even the path of eyelashes is stony!! *"ગૂંગળામણ" નું કારણ ફક્ત ઓક્સિજન ની ઉણપ નહી...* *પણ,* *હૃદય મા દબાવેલી વાતો નો "સંગ્રહ" પણ હોય શકે* "Suffocation" is caused not only by lack of oxygen...* *But,* *Could also be a "collection" of things buried in the heart* તમે ભૂલી ગયા’તા પાનું જેનું વાળવાનું તે, અઘુરી વાર્તાને કારણે જીવી જવાયું છે. You forgot the page to turn, Aghuri has survived because of the story. પ્રેમ માં પડવું નહિ એના કદી  છે બહુ અઘરું આ પિંજર છોડવું  Never fall in love It is very difficult to leave this cage  પ્રેમમાં તમારી ચામડી શ્યામ હશે તો ચાલશે... પણ તમારી નિયત કૃષ્ણ જેવી પવિત્ર હોવી જોઈએ If your skin is dark in love, it will work... But your destiny should be pure like Krishna મને નથી ખબર તારી પાસે શું જાદુ છે,  તારી સાથે બે-ઘડી વાતો કરીને જિંદગી ની હળવાશ જરૂર અનુભવુ...

Hindi Love shayari special for you


Hindi Love shayari special for you 


Tag: Best Love Shayari In Hindi,
Romantic Shayari,
Whatsapp Shayari,
Best Hindi Shayari,
Hindi Thoughts,
Hindi Shayari,
हिंदी शायरी लिखा हुआ,
हिन्दी शायरी,


Best Hindi shayari status for WhatsApp, instagram, Facebook, If you like our shayari then send it to your friends 



कल्पना के एक शहर मे , मैं तुमको ढूंढ रहा हू 

और मेरे पास तुम्हारे घर की , कोई निशानी भी नही है ...
🦁🐾काठी कुंवर





कभी कभी ....

साथ बैठे लोग से ज़्यादा 
हज़ारों मील दूर बैठे लोग...

आपके मुस्कुराने की 
वजह बन जाते हैं... काठी कुंवर🦁🐾



ये जरा सा हक़ जताना, तुम भी सीख लो
 
अगर इश्क़ है तो बताना तुम भी सीख लो😜kathi kuwar 🦁🐾




Vanshika baisa images, baisaji, Vanshika, photos by royal baisa, pic by Vanshika,    Best Love Shayari In Hindi, Romantic Shayari, Whatsapp Shayari, Best Hindi Shayari, Hindi Thoughts, Hindi Shayari, हिंदी शायरी लिखा हुआ, हिन्दी शायरी,
Image editing by. Vanshikaa sisodiya




तुझे महसूस करने में ही है 
      ख़ुशी मेरी ......
तुझ से तुझ को क्यों माँगू ....kathi kuwar





कुछ अनकहे शब्द 
रह जाते हैं
कहने को और 
वक्त निकल जाता है
किताब का वह पन्ना 
पलट जाता है
और शब्द बंद 
हो जाते हैं उन्हीं
पन्नों के बीच 
वो चाहते हैं कि 
कोई खोले उन्हें और
पढ़ दे किसी
ऐसे शख्स के सामने 
जो उस पर लिखे
शब्दों को समझ पाये 
महसूस कर पाये
उन शब्दों की गहराई को .....kathi kuwar







हर राज दिल में छुपा है मैं कह नहीं सकता

तेरी इस खामोशी को मैं यूं सह नहीं सकता

सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का

मैं एक कतरा हूँ, जो तनहा बह नहीं सकता






यादें दो दिलों के फासले को कम करती है,
ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं,
मत हो उदास कि आप दूर हैं हमसे ,
क्योंकि दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं।







यादों में न ढूंढो हमे, मन में हम बस जाएंगे।

तमन्ना हो अगर मिलने की,

तो हाथ रखो दिल पर, हम धड़कनो में मिल जायेंगे......






क़ैद में गुज़रेगी जो उम्र बड़े काम की थी,

पर मैं क्या करता कि ज़ंजीर तेरे नाम की थी....💕







बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है,

यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है,

तड़प उठता हूँ दर्द के मारे,

ज़ख्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है,

अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किस से करूँ,

मुझ को तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफ़ा लगती है।





समय का बड़ा हिस्सा तो ये सोचते सोचते गुजर गया अब ... कि जिंदगी तुझसे बात करने के बाद शुरू हुई हैं, या हो गयी खत्म।




हालात कर देते है भटकने पर मजबूर......
साहेबान.....
घर से निकला हर शख्स आवारा नही होता......!! 






कभी हमको हंसाती है, कभी हमको रूलाती है
जिन्हें जीना नहीं आता, उन्हें जीना सिखाती है,
खुदा के नाम पर लिखी, ये दीवानों की पाती है
मोहब्बत की नहीं जाती, मोहब्बत खुद हो जाती है।






आँखें भी ख़ामोश थी और अधर भी मौन 
फिर बातें करती रही जाने मुझमें कौन ?





क्या ग़लत-फ़हमी में रह जाने का सदमा कुछ नहीं,

वो मुझे समझा तो सकता था कि ऐसा कुछ नहीं

इश्क़ से बच कर भी बंदा कुछ नहीं होता मगर,

ये भी सच है इश्क़ में बंदे का बचता कुछ नहीं.... 🖤🥀❤️







मिली नज़र से नजर तो मुलाकात हो गई,
रहे होठ बंध फिर भी बात हो गई...






🙄"#नाराज़गी" भी एक #खूबसूरत रिश्ता है।

#जिससे होती है..

वह #व्यक्ति❤ #दिल और #दिमाग, दोनों में रहता है।..







रिश्ता अकसर वही लाजवाब होता है.....
जो जमाने की मजबूरियों से नहि... 
दिल के जजबातो से जन्मा हो... 👌👌







बुलंदियों का नशा हमने देख रखा है.......


बड़ा मुश्किल है आसमां पे ज़मीर साथ रखना..!!







"किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,

किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,

दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,

किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है"










ना जाने कितनी कहानियां होंगी उस के पास....

वो शक्स जो किसी से कुछ नही कहता....


Hindi Love shayari special for you 






प्रेम में पड़ा व्यक्ति कवि या 
लेखक बनता है...

जबकि स्त्री मोह में पड़ा 
व्यक्ति 'शराबी' बनता है |







तुम्हें अपनी बाहों में भरना
यानी चांद मुट्ठी में करना

इश्क कुछ नहीं सिवाय मरना
अपने आप से यकीनन हरना

तेरा हो गया हूं जान ए जानां
दरिया में चांद का नज़र आना







मैं भी ठहरूँ किसी के होंठों पे

काश कोई मेरे लिए भी दुआ करे


Thankyou so much for reading my post 
: Hindi shayari special for you 


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट